मोती डूंगरी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ने तीन वीडियोग्राफर के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, पूजा ने जिन तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उनमें तीनों वीडियोग्राफर मोहसिन, सुहान और हरीश हैं। बताया जाता है कि पूजा ने इन तीनों वीडियोग्राफर को प्रमोशन वीडियोग्राफी के लिए हायर किया था। तीनों को आठ हजार रुपए रोजाना का पेमेंट देना तय हुआ। कैमरा यूनिट के साथ तीन दिन की शूटिंग के बाद पूजा ने 13 जून को तीनों को होटल ग्रैंड उनियारा में पार्टी दी। पूजा ने आरोप लगाया है कि डिनर के बाद तीनों आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर गैंग रेप किया। पूजा के मुताबिक, सुबह होश आने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ रेप हुआ है, जिसके बाद उन्होंने मोती डूंगरी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।