
Dance deewane 2 winner vishal sonkar
'मैनें 'डांस दीवाने 1' का भी ऑडिशन दिया था लेकिन पहले राउंड में ही बाहर हो गया था। इसके बाद मैनें ठानी ली थी कि डांस दीवाने में वापस आना है और विनर बनना है।' यह कहना है डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 2' के विनर विशाल सोनकर का। विशाल ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ शो और पर्सनल लाइफ को लेकर विशेष बातचीत की।
पार्क और सड़क पर की प्रैक्टिस
9 साल पहले विशाल के पिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। ऐसे में 12 साल की उम्र में ही मां और दो बहनों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई। परिवार चलाने के लिए विशाल ने पढ़ाई छोड़कर फूड डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी की। विशाल ने बताया,'अपने डांस के जुनून को पूरा करने के ड्यूटी ऑवर्स के बीच जब ब्रेक मिलता था तो पार्क में जाकर या सड़क पर ही प्रैक्टिस करता था। इसके अलावा सुबह 4 बजे उठकर 9 बजे तक प्रैक्टिस करता था और फिर काम पर जाता था।'
खास दोस्त ही सबसे बड़ा कम्पटीटर
विशाल ने बताया कि डांस दीवाने की जर्नी के दौरान उनका खास दोस्त ही सबसे बड़ा कम्पटीटर रहा। विशाल ने कहा, 'मेरे बेस्ट बडी परमजीत से ही मेरा कॉम्पीटीशन था। लेकिन हम दोनों ने तय कर लिया था कि शो तो दोनों में से ही किसी को जीतना है। हमने यह भी तय किया था कि इसका हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम हमेशा दोस्त रहेंगे।'
माधुरी को कोरियोग्राफ करने का सपना
विशाल का कहना है कि वे एक बड़े कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं। साथ ही वे बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित नेने को भविष्य में कोरियोग्राफ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'यह बस शुरुआत है। अब मुझे और भी काम करने हैं। मैं खुद को एक बड़े कोरियोग्राफर के तौर पर स्थापित होते हुए देखना चाहता हूं। असली सफर तो अब शुरू हुआ है। मेरे कई सपने हैं, जिन्हें पूरा करना है, उनमें से एक है माधुरी मैम को कोरियोग्राफ करना।'
Published on:
29 Sept 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
