26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस से शादी करेंगे फैजल खान उर्फ ‘मिस्टर फैजू’, भारती-हर्ष को दी सबसे पहले गुड न्यूज

Mr. Faisu Wedding: फैजल खान उर्फ 'मिस्टर फैजू' ने आखिरकार अपनी शादी से जुड़ी गुड न्यूज दे दी है। आइए जानते हैं कि आखिर फैजू किस एक्ट्रेस के साथ शादी करने वाले हैं?

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 04, 2024

mr_faisu_wedding_jannat_zubair.jpg

जल्द शादी करने वाले हैं मिस्टर फैजू

Mr. Faisu Wedding: मिस्टर फैजू ने आखिरकार अपनी शादी से जुड़ी गुड न्यूज दे दी है। हाल ही में फैजू भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर नजर आएं, जहां उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की है। फैजू ने कहा कि डेढ़ साल में वह शादी कर लेंगे। हालांकि, जब उनसे उनकी लाइफ पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सलाह दी है कि शो में किसी लड़की के बारे में बात मत करना।


आपको बता दें कि फैजू का नाम एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Faisu-Jannat Zubair) के साथ जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की फोटोज भी वायरल होती रहती है। फैंस को उनकी जोड़ी इतनी पसंद है कि उनका #Fainat नाम से हैशटैग भी बना है। लेकिन फैजू और जन्नत हमेशा से एक-दूसरे को दोस्त ही बताते हैं।

यह भी पढ़ें:
सलमान खान के आगे अभिषेक मल्हान ने रखी ये शर्त, पूरी हुई तो बिग बॉस 18 में आएंगे

फिलहाल फैजू और जन्नत के अफेयर के खूब कयास लगाए जाते हैं, ऐसे में अगर दोनों की शादी होती है तो उनके फैंस बेहद खुश होंगे।