
FAMOUS ACTRESS WORK B GRADE MOVIES
बॉलीवुड का गलियारा कई तरह के कैटगरी में बटा हुआ है A GRADE B GRADE C GRADE सबकी अपनी एक अलग खासियत है। सेन्सर बोर्ड ये तय करता है कि किस फिल्म को कौन सी कैटगरी में जाना चाहिए। इस लिस्ट में एक ऐसी कैटगरी भी है जो कहने को तो काफी बदनाम है लेकिन दर्शकों को वो उतनी ही पंसद आती है। भले ही परिवार के साथ ना सही लेकिन सभी देखते ऐसी फिल्मों को जरुर है। इन फिल्मों में काम करनी वाली ACTRESS भी इन फिल्मों की बदौलत फेमस भी हो जाती है। आमतौर पर B GRADE फिल्मों में काम ACTRESS मजबूरी में करती है लेकिन धीरे धीरे वो इससे मिल रही शोहरत की आदी भी हो जाती है। बॉलीवुड में भी ऐसी तमाम ACTRESS है जिन्होंने कभी ना कभी B GRADE फिल्मों में भी काम किया था। चलिए आज आपको रुबरु कराते है हम आपको ऐसी ही कुछ ACTRESS से-
1. नगमा- साउथ से लेकर भोजपूरी B GRADE फिल्मों में काम कर चुकी नगमा अब राजनीती में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। नगमा ने अपनी करियर की शुरुवात बागी ए रेबल फॉर लव फिल्म से की थी। उसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था। लेकिन कभी भी लोग उनकी B GRADE फिल्म को नही भूला पाएं।
2. सिल्क स्मिता- सिल्क स्मिता इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। बता दें कि सिल्क स्मिता ने कई B GRADE फिल्मों में काम किया हुआ है। दर्शक कभी भी उनके हॉट अवतार को नही भूल सकते हैं। सिल्क स्मिता ने तमिल फिल्म वनदीचकरम में भी काम किया है जिसमें उनको काफी तारीफ मिली थी।
3. नेहा धूपिया- आज बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम हैं। कई सारे हिट फिल्मों में वो काम भी कर चुकी है। लेकिन करियर की शुरुवात में वो B-grade फिल्मों में काम किया करती थी।
4. पायल रहतौगी- पायल कई सारी B-grade फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एक्टे्रस में एक माना जाता है। बॉलीवुड में पायल को कुछ खास कामयाबी नही मिली है। दर्शकों ने इन्हें बिग बॉस के बाद पहचानना शुरु किया था। आज भी इनकी काफी B-grade फिल्में इंटरनेट पर मिल जाती है।
5. अर्चना पूरन सिंह- अर्चना आजकल तरह तरह के शो में जज के रुप में शिरकत कर रही है। बॉलीवुड में भी अर्चना ने काम किया हुआ है। लेकिन काफी कम लोग ही जानते है कि अर्चना ने B-grade फिल्मों में भी काम किया हुआ है। उनकी कुछ फिल्म रात का गुनाह नाम से आज भी इंटरनेट पर देखने को मिल जाएगी।
6.सना खान- चौंकिए मत, बिग बॉस की इस पूर्व कंटस्टेंट के नाम भी ढेरो B-grade फिल्में है। उन्होंने ये है हाई सोसाइटी और क्लामेक्स जैसी बी गे्रड फिल्मों में भी काम किया हुआ है। सना को टीवी और फिर बॉलीवुड में सफलता तो बाद में मिली लेकिन असल शोहरत की शुरुवात तो उनकी B-grade फिल्मों से ही शुरु हो चुकी थी।
7. मान्यता दत्त- जी हां, मान्यता दत्त, संजय दत्त की पत्नी। मान्यता ने बॉलीवुड में अपने करियर को जारी रखने के लिए बी गे्रड फिल्मों में भी काम किया था। आज भी इंटरनेट पर उनकी कई सारी B GRADE फिल्में आसानी से मिल जाती है।
8. दिशा वाकनी- आज सभी इस एक्टे्रस को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके किरदार दया के लिए जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्टी्र में गुजारा करने के लिए दिशा ने कई सारी B GRADE फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
9.रश्मि देसाई- कई सारी भोजपूरी फिल्मों में काम करने से पहले भी रश्मि ने काफी B GRADE फिल्मों में काम किया हुआ है। अब ये अपने टीवी शो उत्तरन के लिए जानी जाती हैं।
10.उर्वशी ढोलकिया- वैसे तो उर्वशी को घर घर तक पहचान उनके शो कसौटी जिन्दगी की से मिली लेकिन करियर की शुरुवात में उर्वशी को ढेरो B GRADE फिल्मों में काम करना पड़ा था।
Updated on:
29 Jan 2018 03:23 pm
Published on:
29 Jan 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
