19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की सहेली के साथ इंटीमेट सीन पर हुआ हंगामा, डिलीट किए सीन

शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी के अलावा सीरियल में अदिति शर्मा अहम रोल प्ले करती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 13, 2018

silsila badalte rishton ka

silsila badalte rishton ka

टीवी के फेमस सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। शो में एक्ट्रेस शक्ति अरोड़ा, दृष्टि धामी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया। वहीं सीरियल में दोनों के बीच एक ऐसा इंटीमेट सीन फिलमाया गया जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा। दर्शकों ने इसे बंद तक करने की मांग की। लोगों का गुस्सा देखते हुए अब इसके सीन को यूट्यूब से डिलीट कर दिया तक किया गया।

दोनों के बीच इंटीमेट सीन:
दरअसल हाल ही सीरियल में दिखाया गया था कि कुणाल अपनी पत्नी के भाई की शादी को छोड़कर बीवी मौली की दोस्त नंदिनी के घर चला जाता है। वहां पर दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद नंदिनी ने कभी नहीं की थी। बता दें कि जैसे ही कुणाल उसके घर पहुंचता है वह उसे गिरने से संभालता है। वह नंदिनी को यकीन दिलाता है कि वह अब सुरक्षित है। इसके बाद ही कुणाल और नंदिनी नजदीक आते है। इसके बाद दोनों के बीच इंटीमेट सीन दिखाया गया।

भड़के लोग:
कलर्स चैनल ने इस सीन का वीडियो शेयर किया। जिसके बाद इसे देख दर्शक भड़क गए। फैंस ने अपनी भड़ास निकालते हुए इस सीरियल को बंद करने की मांग की। लोगों ने ये भी कहा कि टीवी शो हर घर में देखा जाता है। टीवी पर इस तरह के कंटेंट दिखाया जाएगा तो समाज पर इसका गहरा असर पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा,' कृप्‍या इस शो को बंद कर दीजिये यह समाज को गलत संदेश दे रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, शो में ऐसा नहीं दिखाना चाहिये।' शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी के अलावा सीरियल में अदिति शर्मा अहम रोल प्ले करती नजर आ रही हैं।

PHOTOS: पिंक-रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस और खुले बालों में बेहद हॉट दिखीं जाह्नवी कपूर

गणेश चतुर्थी के मौके पर पति का आशीर्वाद लेती दिखीं शिल्पा शेट्टी, सामने आईं तस्वीरें

काले धन मामले में जुड़ चुका है महिमा चौधरी का नाम, इस वजह से छोड़ा फिल्मों में काम करना