
बिग बॉस के सेट पर लगी आग, मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
देश के सबसे मशहूर शो में से एक बिग बॉस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, बिग बॉस के सेट पर आग लगने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा जा रहा है कि मौके पर करीब 4 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है। फ़िलहाल इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है कि आग सेट के किस हिस्से में लगी थी। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
सलमान खान के 'बिग बॉस' शो के 15वें सीजन का फिनाले अभी बीता ही था। इस फिनाले का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट ने शिरकत की, जिसमें करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं। शो में तीन महीने से अधिक समय बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश को विजेता घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की वजह से आमिर खान ने खा ली थी फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन अटेंड न करने की कसम, दोनों के बीच 32 सालों से चल रही है दुश्मनी
'बिग बॉस' के सेट पर आग लगने के बाद काफी कंफ्यूजन है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस के सेट्स पर आग लगने के बाद काफी हलचल मची हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने वाली मुस्कान को देंगे सलमान और आमिर खान 5 करोड़?
Published on:
13 Feb 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
