
'कसौटी जिंदगी के 2' में नई कोमोलिका बनी अमाना शरीफ का लुक आया सामने, तस्वीरें वायरल
मुंबई। 'कसौटी जिंदगी के 2' ( Kasautii Zindagii Kay 2 ) से कोमोलिका ( Komolika ) का किरदार निभा रही हिना खान ( Hina Khan ) ने शो छोड़ दिया है। उनकी जगह अब आमना शरीफ ( Aamna Sharif ) की एंंट्री हुई है। कोमोलिका बनी आमना के पहले लुक की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें आमना बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें इस सीरीयल के सेट्स की हैं।
कोमोलिका बनी आमना शरीफ की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में अमाना ने लहंगा-चोली पहना हुआ है। नाक में रिंग और भारी भरकम ज्वैलरी आमना के लुक को शानदार बना रही है। अमाना की एंट्री सीरीयल में नई कोमोलिका के रूप में हो रही है। हालांकि पहले एपिसोड में उन्हें अस्पताल में दिखाया जाएगा।
आमना की एंट्री पर हाल ही में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा था,'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फेवरिट एक्ट्रेस वापसी कर रही है।' वहीं अमाना ने कहा,'दर्शकों को सरप्राइज अलग तरह की चीज होती है। जब मुझे ये रोल आॅफर किया गया था, मैंने तुरंत जान लिया था कि ये रोल एक कलाकार के तौर पर मुझे चैलेंज करेगा।'
Published on:
10 Oct 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
