
Gandii Baat 3 Actress Sheeva Rana
'गंदी बात 3' एक्ट्रेस शीवा राणा (Sheeva Rana) इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने वाली एक्ट्रेस का अब अभिनेता ललित बिष्ट (Lalit Bisht) के साथ एक इंटीमेट वीडियो लीक हुआ है जो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। शनिवार को अभिनेता ललित बिष्ट ने इंटरनेट पर लीक हुए इंटीमेट वीडियो को लेकर बातचीत करते हुए कहा, यह वास्तव में बहुत ही निराशाजनक है। जब मुझे पता चला कि इंटरनेट पर मेरा और शीवा राणा का एक इंटीमेट वीडियो वायरल हो रहा है तो मुझे शुरू में बहुत बुरा लगा, लेकिन अब ठीक हूं। क्योंकि यह वीडियो मेरी रियल जिंदगी से नहीं बल्कि रील लाइफ से जुड़ा है। यह वीडियो मेरी आने वाली सीरीज 'गंदी बात 3' का है। मुझे गर्व है की इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर ने हमें बहुत कम्फ़र्टेबल महसूस कराया।
मैं चाहती थी लोग इसे प्रोपर तरीके से देखें
एक्ट्रेस शीवा राणा (Sheeva Rana) ने लीक्ड वीडियो पर दुख जताया है और बताया, 'मैं इस सीन के लीक होने से थोड़ी परेशान हूं क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग इस सीन को प्रोपर तरीके से देखें ताकि उन्हें पता चल सके कि इसे क्यों शूट किया गया है। हालांकि, अब यह इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और अब कुछ भी नहीं किया जा सकता है। मैं केवल यही कह सकती हूं कि मैं दुखी हूं।'
इमेज पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क
शीवा राणा से इस इंटीमेट वीडियो के लीक होने के बाद पूछा गया कि इससे आपकी इमेज पर कोई बुरा प्रभाव पड़ेगा तो उन्होंने कहा, 'हम सभी अभिनेता है और हमें अलग-अलग किरदार करने होते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी छवि किसी तरह प्रभावित होगी। मैं एक एक्ट्रेस हूं और मैं ऐसे सभी किरदार के लिए तैयार रहती हूं जिससे मुझे चैलेंज मिल रहा हो।'
किरदार का नहीं किया खुलासा
शीवा राणा ने अपने किरदार को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में मेरा किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग और अलग है। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी शख्स ने टीवी या फिल्मों में ऐसा प्रयास किया है। इसलिए अभी मैं कुछ नहीं बताना चाहतीं, मेरे किरदार के बारे में जानने के लिए तो आपको इस सीरीज को देखना ही होगा। बता दें कि ‘गंदी बात’ दो लोगों के शादी में असंतुष्टी की कहानी को पेश करता है।
Published on:
20 Jul 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
