Ghum hai kisikey pyaar meiin 11 october written Update :सई को आया होश
नई दिल्लीPublished: Oct 11, 2021 08:57:25 am
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई का एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद उसकी हालत बहुत खराब थी। अब उसे होश आया है।
नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में कई सारे नए बदलाव एक साथ नजर आ रहे हैं । जहां एक और सई का एक्सीडेंट हो गाया है । वहीं दूसरी और विराट सई को लेकर बहुत परेशान है पुलकित उसे सई से मिलने नहीं देता।