
नई दिल्ली। सई की हालत एक्सीडेंट के बाद थोड़ी बहुत सुधर रही है काउंसलर से मिलने के बाद उसने सब से बातचीत करना शुरू करा है । विराट सई की तबीयत में सुधार देखकर बहुत खुश है।
सम्राट करता है पत्रलेखा से सवाल
सम्राट पत्रलेखा से सवाल करता है की वो आज भी विराट से प्यार करती है। पत्रलेखा के मना करने पर सम्राट उससे कहता है की उसे अपने आप से झूठ बोलने की जरूरत नहीं है यह सब कुछ साफ-साफ दिखता है।
सम्राट पत्रलेखा को समझाता है
सम्राट पत्रलेखा को साफ-साफ कहता है। कि अगर तुम्हारी वजह से विराट और सई के बीच दुबारा प्रॉब्लम क्रिएट हुई और इतना बड़ा हादसा हुआ ।तो इसका जिम्मेदार मैं तुम्हें ही मानूंगा । क्योंकि तुम्हारी इन हरकतों का असर ना सिर्फ तुम्हारी जिंदगी पर बल्कि विराट की जिंदगी पर भी पड़ रहा है।
विराट खिलाता है सई को खाना
विराट सई को प्यार से खाना खिलाता है। जिस पर सई कहती है कि क्या इतने अच्छे से खाना खाने के लिए मुझे हॉस्पिटल एडमिट होना जरूरी है।
Precap — आगे सीरियल में आप देखेंगे कि सई कहती है की वो गडचिरोली वापस जाना चाहती है। जिस पर आई कहती है की ऐसा करने से तुम दोनो पर खतरा आता है।
Updated on:
18 Oct 2021 09:28 am
Published on:
18 Oct 2021 09:27 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
