
,,
नई दिल्ली। सई के एक्सीडेंट बाद उसकी हालत बहुत खराब है। और वो हॉस्पिटल में एडमिट है। कई दिनों बाद उसे डिसचार्ज मिला है और वो हॉस्पिटल से घर वापस आने के लिए मान गई है। वह विराट के साथ घर आती है।
सई की हालत में हुआ सुधार
सई की हालत में सुधार देख कर डॉक्टर्स ने सई को घर जाने के लिए हां बोल दी । सई चौहान निवास जाने के लिए तैयार हो गई है।
विराट ने समझाया सई को
विराट ने सई को समझाया कि देवयानी ठीक कह रही थी । जब भी वह लोग अलग होने की कोशिश करते है । किसी ने किसी की जान को खतरा होता है।
अश्वनी आई ने भी सई को समझाया
आई ने भी सई को समझाया कि वह और विराट कभी अलग ना हो। क्योंकि जब भी ऐसा कुछ हुआ है । विराट और सई दोनों के जान को खतरा होता है।
सई को मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
सई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है । उसकी हालत में सुधार को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी है। घर पर सब उसका इंतजार कर रहे हैं।
precap —सई घर की ओर जा रही होती है। तभी रास्ते में किसी बच्चे को देखकर वह कार से उतर जाती है। और वापस गड्ढे के सामने खड़ी रहती है ।उसी समय सई को चक्कर आ जाता है।
Updated on:
19 Oct 2021 10:21 am
Published on:
19 Oct 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
ट्रेंडिंग
