24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GHKKPM 23 oct 2021 Written Update :भवानी मामी ने दी सोनाली को सजा

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई के एक्सीडेंट के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आई है। पूरा चौहान निवास इस बात से खुश है।

less than 1 minute read
Google source verification
GHKKPM 23 oct 2021 Written Update :भवानी मामी ने दी सोनाली को सजा

GHKKPM 23 oct 2021 Written Update Spoiler Alerts

नई दिल्ली। सई के घर आने के बाद अश्विनी आई उसका कमरा अलग कर देती है । भवानी मामी अश्वनी के डिसीजन का सपोर्ट करती है विराट और सही भी हां बोलते है।

सोनाली करती है सई पर कमेंट
सोनाली मामी सई के ना काम करने को लेकर उस पर कमेंट करती है । इस पर पूरा परिवार यह सोचता है कि सई की तबीयत खराब है तब सोनाली ऐसा कैसे कह सकती है।

सई को मिला अलग कमरा
सई को विराट के साथ ना रखकर अश्विनी आई ने उसे एक अलग कमरा दिया है। डॉक्टर अंजली के कहने पर अश्वनी आई ने यह फैसला लिया है।

भवानी देती है सोनाली को काम
पिछले महाभोज में जिस प्रकार सही नहीं मसाले पिसे थे। उसी तरीके से भवानी यह सारा काम सोनाली को दे देती है और कहती है कि इस महाभोज के लिए सारा मसाला सोनाली पीसेगी।

Precap— सोनाली सई को महाभोज के दिन बुरा भला कहती है । साथ में उसे अनाथ भी कहती है। ऐसे में पूरा चौहान निवास कहता है कि सई अनाथ नहीं है। भवानी अश्वनी और सम्राट सब सई के साथ खड़े होते हैं विराट भी सई के साथ खड़ा होता है।