Savi और Ishaan के रास्ते हुए एक, दोनों बंधें शादी के बंधन में?
'गुम है किसी के प्यार में' कहानी में आगे ट्विस्ट आएगा। सवि और ईशान के कंधे पर एक ही समय पर एक फूल आकर गिरता है, जिसके बाद उन दोनों के आसपास मौजूद लोग उन्हें बताते हैं कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है