3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम हर्षद अरोड़ा ने गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग की सगाई, वैलेंटाइन डे को बनाया खास

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्टर हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) वैलेंटइन डे पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत (Muskaan Rajput) संग सगाई कर ली है। एक्टर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर यह जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 15, 2024

harshad_arora_engaged_to_muskaan_rajput.jpg

हर्षद अरोड़ा ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है

टीवी सीरियल 'बेइंतहा' (Beintehaa) ने अपनी पहचान बनाने वाले हर्षद अरोड़ा जल्द ही शादी करने वाले हैं। टीवी एक्टर स्टारप्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल (TV Serial) 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आए थे। हर्षद अरोड़ा ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है। सगाई (Engagement) की कुछ फोटोज हर्षद अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की है।

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने खुद के लिए खरीदी 20 रुपये की कंघी, फिर कह दी बड़ी बात

इस फोटोज में हर्षद अरोड़ा गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत को पेंडेंट सेट पहनाते दिख रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नागिन 6 में नजर आई थीं। मुस्कान ने नागिन 6 (Naagin 6) में विदुषी की भूमिका निभाई थी। फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'एक साथ अगला कदम उठाते हुए’ इस पोस्ट पर हर्षद और मुस्कान के फैंस कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं