
हर्षद अरोड़ा ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है
टीवी सीरियल 'बेइंतहा' (Beintehaa) ने अपनी पहचान बनाने वाले हर्षद अरोड़ा जल्द ही शादी करने वाले हैं। टीवी एक्टर स्टारप्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल (TV Serial) 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आए थे। हर्षद अरोड़ा ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है। सगाई (Engagement) की कुछ फोटोज हर्षद अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की है।
इस फोटोज में हर्षद अरोड़ा गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत को पेंडेंट सेट पहनाते दिख रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नागिन 6 में नजर आई थीं। मुस्कान ने नागिन 6 (Naagin 6) में विदुषी की भूमिका निभाई थी। फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'एक साथ अगला कदम उठाते हुए’ इस पोस्ट पर हर्षद और मुस्कान के फैंस कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं
Published on:
15 Feb 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
