Video: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Savi की वजह से Bhawani की भरी महफिल में कटेगी नाक, Ishan का होगा जबरा accident
रीवा की मां जबरदस्ती उसे लंदन भेजने का प्लान बनाती हैं। ईशान से उसकी सगाई टूट जाएगी। ईशान इस बात से मेंटली डिस्टर्ब हो जाएगा। जाएगा कि ईशान रीवा को रोकने जाता है। वहीं सवि घर छोड़कर भागने से झिझकेगी ताकि बाकी लोग मुसीबत में न आएं। पर घरवाले उसे फोर्स करेंगे। वह घर से चली जाएगी। भवानी मंडप पर उसका इंतजार करेगी