
नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। ऐसे में अगर टीवी की बात करें तो पुराने शोज को रीटेलिकास्ट किया जा रहा है लेकिन जिन सीरियल्स की शूटिंग बंद हैं उनको बड़ा नुकसान हो रहा है। इसलिए टीवी शोज के मेकर्स नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं। कुछ दिनों पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) को लेकर खबर आई थी कि उसकी कास्ट घर से शूटिंग कर रही है। शिवांगी जोशी ने इस बात खुलासा किया था। अब एक और सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा (Guddan Tumse Na ho Paayega) को लेकर खबर आई है कि इस शो के मेकर्स ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया है।
View this post on InstagramA post shared by Nishant Malkani 🎥🎬💣 (@nishantsinghm_official) on
सीरियल के लीड एक्टर निशांत मलखानी (Nishant Singh Malkani) ने इस बात का खुलासा एक वेबसाइट से बातचीत में किया है कि शो के मेकर्स ने ये फैसला लिया है। उन्होंने बताया- ये एक ट्रायल होगा और हम कोशिश करेंगे सब कुछ अच्छे से हो। हम लोग घर पर अपने फोन से शूट करेंगे, सभी वीडियोज भेजे जाएंगे और उसके बाद उन्हें सीक्वेंस में लगाकर एडिटिंग की जाएगी।
निशांत ने पहले सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि पूरी फैमिली वीडियो चैट पर बात करती हुई दिखाई देगी, ये काफी मुश्किल भरा होगा लेकिन हम एक ट्राई कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा, फिर हर हफ्ते 5 एपिसोड शूट होंगे।
View this post on InstagramRang barse 💃💃💃 . . #akshan #guddan #guddantumsenahopayega @nishantsinghm_official @zeetv
A post shared by Kanika Mann 🦋 (@officialkanikamann) on
निशांत मलखानी ने आगे कहा कि अकेले अपने सामने किसी को समझकर शूट करना बेहद कठिन काम है, लेकिन हमे उम्मीद है कि ये अच्छे से होगा। शूट के लिए जो कपड़े घर पर हैं उन्हीं का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं सीरियल के एक और को-स्टार अनुज ने बताया कि टेक्नोलॉजी को अब नए तरीके से यूज करने का समय आ गया है। डायरेक्टर्स ने हमें सब समझा दिया है, अब हमारी बारी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले द कपिल शर्मा शो को भी घर से शूट करने की खबर सामने आई थी।
Published on:
24 Apr 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
