5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरमीत चौधरी बनने वाले हैं पापा, शादी के 11 साल बाद वाइफ़ देबिना बनर्जी हुई प्रेग्नेंट

टीवी के फ़ेमस एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी माता पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी कपल्स ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फ़ैंस को दी हैं। कपल ने जैसे ही अपनी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया फ़ैंस सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gurmeet choudhary announced wife debina bonnerjee is pregnant

gurmeet choudhary announced wife debina bonnerjee is pregnant

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के लंबे समय के बाद माता पिता बनने वाले हैं। माता पिता बनने की ख़ुशी में कपल्स ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। जिसमें दोनों ब्लैक कलर की आउटफ़िट में दिख रहे हैं। कपल्स की स्माइल देखकर आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वह दोनों कितना ज़्यादा ख़ुश हैं। गुरमीत अपनी पत्नी को पकड़े हुए फ़ोटो में नज़र आ रहे हैं। वहीं देबिना बेबी बंप दिखाते हुए दिख रही हैं। कपल की ये तस्वीर के फ़ैन्स को काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रही हैं।

कपल ने इस फ़ोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि- टू बीइंग 3… चौधरी जूनियर आ रहा है। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। उनकी ये तस्वीर देख फैंस काफ़ी ज़्यादा ख़ुश हैं। एक तरफ़ फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि गुरमीत और देंबिना ने साल 2011 में शादी की थी। शादी करने से पहले भी दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों की मुलाक़ात काम के दौरान ही हुई थी। सेट ‘रामायण’ पर दोनों एक दूसरे से मिले थे। जिसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था तो वहीं देंबिना ने सीता का रोल किया था। कैमरे पर राम और सीता का किरदार निभाने वाले कपल्स एक दूसरे से कब प्यार कर बैठे यह इन्हें भी नहीं पता चला। शादी के 11 साल होने के बाद कपल्स माता पिता बनने वाले हैं।