25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही NCB पर साधा निशाना, ड्रग्स केस में जा चुके हैं जेल

हर्ष लिंबाचिया ने एनसीबी पर साधा निशाना बिग बॉस के घर में एंट्री करते हुए कसा तंज ड्रग केस में गिरफ्तार हो चुके हैं हर्ष और भारती

less than 1 minute read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 27, 2020

Haarsh Limbachiya and Bharti Singh

Haarsh Limbachiya and Bharti Singh

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस बार क्रिसमस के मौके पर कुछ सेलेब्स को घर में बुलाया गया था। जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) भी शामिल थे। पिछले दिनों भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। दोनों ने गांजे के सेवन की बात को कुबूल किया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई लेकिन भारती और हर्ष को ट्रोल (Trolled) किया जाना बंद नहीं हुआ। अब इस बार हर्ष ने बिग बॉस के घर के अंदर जांच एजेंसी एनसीबी पर निशाना साधा है।

हर्ष जैसे ही बिग बॉस के घर के अंदर पहुंचे उन्होंने नेशनल टेलिवीजिन पर एनसीबी पर चुटकी ली। हर्ष घर के सदस्यों से सुबह में टास्क करवाते हैं। फिर वो कहते हैं कि माफ करना हमें सुबह-सुबह आपके साथ टास्क करना पड़ा। लेकिन आज कल मेरे घर में भी सुबह-सुबह कोई आ जाता है और बहुत कुछ करके चला जाता है। हर्ष की बात सुनकर सभी घरवालें पहले तो हैरान होते हैं फिर हंसने लगते हैं। जाहिर है कि हर्ष और भारती को लगातार ड्रग्स के चलते ट्रोल किया जाता रहा है। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के लिए प्यार भरी तस्वीरें भी साझा की थी।

भारती ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स को कई बार जवाब भी दिया है। बता दें कि भारती और हर्ष के ड्रग्स केस में फंसने के बाद कई सेलेब्स उनके समर्थन में भी उतरकर आए थे। कपिल शर्मा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। वहीं राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर जैसे कॉमेडियन ने इस बात पर अफसोस जताया था। हालांकि भारती अब टीवी में वापसी कर चुकी हैं। वो फिर से द कपिल शर्मा शो में जल्द दिखाई देंगी।