
Karan Wahi Birthday
नई दिल्ली: टीवी एक्टर करण वाही का आज जन्मदिन (Karan Wahi Birthday) है। करण वाही 9 जून 1986 को पंजाब (Punjab) के मोहाली में पैदा हुए और उनकी परवरिश दिल्ली (Delhi) में हुई। जिसके बाद किस्मत उनको खींच कर मुंबई ले गई, जहां उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम किया। करण ने 'हेट स्टोरी 4' और 'दावत-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की है, लेकिन टीवी में वह काफी टाइम से काम कर रहे हैं।
वह टीवी के कई पॉपुलर शो होस्ट कर चुके हैं। इस दौरान मस्ती-मजाक करते हुए उनके मुंह से काफी कुछ ऐसा निकला है कि सब हैरान हो गए। जी हां, एक बार करण ने शो में जज के रूप में मौजूद मलाइका (Karan Calls Malaika Behen ji) को बहन जी तक कह दिया था। इसके अलावा वह एक बार करीना कपूर से शादी करने की इच्छा भी जता चुके हैं।
दरअसल, एक बार 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parneeti Chopra) अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करण को बंधक बनाकर तय किया कि उनकी जबरिया शादी करवाएंगे। इस पर करण कहते हैं कि उनकी नजर में एक लड़की है लेकिन उनका पति नहीं मान रहा है। इस पर परिणीति कहती हैं कि पति का नाम बताओ, हम उसे भी उठवा लेंगे। जवाब में करण सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम लेते हैं। उनकी यह बात सुनकर सभी हंसने लगे। वहीं सिद्धार्थ ने मजाक-मजाक में उन्हें थप्पड़ मार दिया।
View this post on InstagramA post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
इसके अलावा एक बार शो में वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को बहन जी बोल बैठे। पहले तो वह मलाइका से कहते हैं कि वह उन्हें करीब आकर कुछ देना चाहते हैं। मलाइका हां कहती हैं तो करण तुरंत वहां पहुंचते हैं और अपने हाथ पर एक किस कर मलाइका के हाथ में रख देते हैं। इसके साथ ही वह मलाइका से कहते हैं मना मत करिएगा 'बहन जी'। करण की इस बात को सुनकर मलाइका का मुंह खुला का खुला रह गया।
आपको बता दें कि करण वाही को एक्टिंग के अलावा क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि करण वाही स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं। बचपन से ही करण वाही को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। स्टेट लेवल के मैच खेलने के दौरान करण वाही की विराट कोहली (Virat Kohli) से भी मुलाकात हुई। दोनों ने कई मैच साथ में खेले हैं।
Published on:
09 Jun 2020 01:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
