
इस समय पूरी दुनिया में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की धूम मची हुई है। फ्रांस में होने वाले इस फेस्टिवल में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुके हैं। 16 मई को ये फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर ईशा गुप्ता (Esha Gupta), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) डेब्यू कर चुकी हैं। अब खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी कांस में डेब्यू करने वाली हैं। इस खबर के बाद से सपना के फैंस उन्हें रेड कारपेट पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 18 मई यानी आज कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर उतरेंगी। अपने डांस के जरिए पूरी दुनिया का दिल जीतने वाली सपना चौधरी अब रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं से महफिल लूटती नजर आएंगी। वहीं इसपर रिएक्ट करते हुए सपना चौधरी ने कहा, 'मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।'
अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सपना चौधरी ने आगे का, 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रदर्शित करने जा रही हू्ं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गर्वित महसूस करवाऊंगी।' जाहिर है कि सपना चौधरी अपने गाने 'शॉलिड बॉडी' और 'आंख्या का काजल' से काफी फेमस हो गई थीं। वे सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन का हिस्सा भी बन चुकी हैं।
बिग बॉस के बाद सपना चौधरी कई सारी फिलमों और स्पेशल म्यूजिक एल्बम में दिख चुकी हैं। वहीं अब वे इंटरनेशनल लेवल पर हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का हिस्सा बन रही हैं। ये उनका डेब्यू होगा।
बता दें कि कांस 2023 में सपना चौधरी के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति रॉव हैदरी, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्ट्रेस विजय वर्मा भी शामिल होंगे। ऐसे में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए बेकरार है।
Published on:
18 May 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
