26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूट-फूटकर रोते हुए वायरल हुआ एक्ट्रेस हिना खान का वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर इमोशन्स चेंज पर कई वीडियो बन रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस थीम पर वीडियो बनाकर शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 18, 2021

Heena Khan Emotions Change Video Goes Viral

Heena Khan Emotions Change Video Goes Viral

नई दिल्ली। एक्ट्रेस हिना खान छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हिना ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। हिना खान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तब मिली। जब उन्होंने शो बिग बॉस 12 के सीज़न में हिस्सा लिया था। इस शो को बेशक हिना जीत नहीं पाई थीं। लेकिन शो से निकलने के बाद हिना रेड कार्पेट से लेकर कई सॉन्ग वीडियोज में दिखाई दीं। जिन्हें उनके फैंस ने खूब प्यार दिया। वहीं हिना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह जब भी कोई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। वह वायरल हो जाती है। हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उनके एक्प्रेशन देख लोग उनके दीवाने होते जा रहे हैं।

हिना खान का 30 सेकेंड का वीडियो

दरअसल, हिना खान ने 30 सेकेंड इमोशन्स चेंज करने पर एक वीडियो बनाया था। जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसमें वह जिसमें कभी रोती हैं तो कभी हंसती हुईं दिखाई देती हैं। हिना महज 30 सेकेंड में ही कई इमोशन्स बदलती हैं। हिना खान कई सारे इमोशन्स दिखाती हैं। लेकिन जब वह रोती हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिना खान का लेटेस्ट सॉन्ग

16 अप्रैल को एक्ट्रेस हिना खान का लेटेस्ट सॉन्ग 'बेदर्द' रिलीज़ हुआ है। सॉन्ग हिना दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं। साथ ही इस गाने की कहानी काफी इमोशनल है। गाने में अभिनेता सपन कृष्णा भी हैं। बेदर्द में स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है और गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं।