14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या अनुपमा फेम रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस है, आइये जाने कौन सी एक्ट्रेस एक सीरियल के कितना लेती है फीस

छोटे पर्दे पर काम करने वाली एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं होती। कई TV इंडस्ट्री की एक्ट्रेस एक एपिसोड के लाखों रुपये फ़ीस ले लेती हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन सी TV इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है शामिल।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 01, 2022

Highest Paid television actress Rupali Ganguly to hina khan

Highest Paid television actress Rupali Ganguly to hina khan

मनोरंजन जगत में लंबे समय तक ऐसा होता था जब एक्टर्स की तुलना में एक्ट्रेसेस को काफ़ी कम फ़ीस दी जाती थी। लेकिन समय बदलने के साथ साथ यह नियम भी बदल गया है। अब एक्टर और एक्ट्रेस में कोई भी अंतर नहीं होता। दोनों को रोल के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं। वहीं कई छोटे पर्दे की एक्टर्स को बॉलीवुड सेलेब्स की तरह भी फ़ीस मिलता है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन किन सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

रूपाली गांगुली
छोटे पर्दे पर कई मशहूर अभिनेत्रियां हैं लेकिन उसमें से सबसे ज़्यादा मशहूर रुपाली गांगुली हैं। बता दें कि रूपाली लंबे समय से TV इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। क़रीबन सात साल का ब्रेक लेने के बाद अनुपमा शो के साथ वापसी की है रूपाली ने। बता दें कि फ़िलहाल अभिनेत्री मौजूदा समय में सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री हैं। रूपाली गांगुली एक एपिसोड के क़रीबन 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करती थी। लेकिन अब वो अपना चार्ज बढ़ाकर तीन लाख रुपया एक दिन की फ़ीस लिया करती हैं।

हिना ख़ान
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना ख़ान को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी जगह बनायी हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने केवल छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी भाग ले चुकी है। पहले अभिनेत्री 80,000- एक लाख रुपये चार्ज किया करती थीं लेकिन अब अभिनेत्री ने अपना फ़ीस बढ़ाकर 2, लाख रुपये कर दिया हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
छोटे पर्दे पर मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपना करियर दूरदर्शन केसों से शुरू किया था लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘यह है मोहब्बतें’ शो में मिली। बता दें कि इसके बाद अभिनेत्री ने खतरों के खिलाड़ी ने भी भाग लिया था। और अपनी शानदार प्रदर्शन से अभिनेत्री ने सभी के दिल में एक अलग जगह भी बनायी थी। अभिनेत्री क़रीबन 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करती हैं।