
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) सबसे हिट रहा है। यही वजह है कि इसके खत्म होने के बाद भी शो या फिर उसके कंटेस्टेंट्स की चर्चा होती रहती है। घर के अंदर की दुश्मनी बाहर भी देखने को मिल रही है। जैसे माहिरा और शहनाज की। माहिरा ने साफ-साफ कहा है कि वो शहनाज का चेहरा तक नहीं देखना चाहेंगी। ऐसे ही पहले दोस्त और फिर दुश्मन बने आसिम और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को लेकर अब हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपनी बात कही है। ये तो सभी जानते हैं कि हिमांशी के बेघर होती है शेफाली ने आसिम पर आरोप लगाए थे कि हिमांशी से पहले उन्होंने मुझ पर ट्राई किया था।
अब हिमांशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि- 'ऐसा कुछ नहीं है जैसा शेफाली कह रही हैं। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों बोल रही हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं और मेरी उनसे भी गहरी दोस्ती है और घर के अंदर भी मैं दोनों के बीच फंस गई थी क्योंकि दोनों ही मेरे गहरे दोस्त थे।' हिमांशी ने आगे बताया कि 'आसिम और हिमांशी के बीच पहले से ही मतभेद थे। दोनों को मैंने जोड़ कर रखा था। चोट पहुंचाने वाली बात पर मैं ये कहना चाहती हूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ।' आगे हिमांशी कहती हैं कि 'शेफाली ने जो कहा वो कभी नहीं हुआ। मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं हैं।'
View this post on InstagramOutfit @aliwarofficial earrings @urbanmutiyar nails @binnysnail ❤️❤️ styling #himanshikhurana
A post shared by Himanshi Khurana 🐸 (@iamhimanshikhurana) on
वहीं आसिम द्वारा परिवार से मिलाने पर हिमांशी ने कहा कि मैं पीछे खड़ी थी। आसिम की मां बहुत इमोशनल थीं। मैंने उन्हें गले लगाया तो आसिम मुझे ही देख रहा था। जिसके बाद आसिम मेरा हाथ पकड़कर अपने परिवार से मिलाने ले गया। आसिम ने उनसे कहा कि वो वही लड़की है जिससे मैं आप सभी को मिलाना चाहता था। हिमांशी ने ये भी बताया कि आसिम कह रहा था कि तुम पहली लड़की हो, जिसे मैं अपने पापा से मिलवा रहा हूं।
Updated on:
20 Feb 2020 11:42 am
Published on:
20 Feb 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
