29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसिम रियाज नई गर्लफ्रेंड के साथ हुए रोमांटिक, परेशान हिमांशी खुराना ने खोली पोल

Asim Riaz New Girlfriend: बिग बॉस फेम आसिम रियाज की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। हिमांशी खुराना से अलग होकर वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
हिमांशी खुराना ने किया आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड पर कमेंट

हिमांशी खुराना ने किया आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड पर कमेंट

Himanshi Khurana On Asim Riaz: हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद उनके बारे में नए खुलासे किए हैं। हिमांशी ने उनकी नई गर्लफ्रेंड को लेकर भी कई बाते की है। हिमांशी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए कपल पर निशाना साधा है। हाल ही में आसिम और उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो सामने आई थी। दोनों काफी रोमांटिक दिखाई दे रहे थे। ऐसे में मना जा रहा था कि आसिम हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ गए हैं और जिंदगी में नए प्यार को ले आए हैं। खबरें हैं कि आसिम की जिंदगी में नए शख्स के आने से हिमांशी बौखला गई हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें और क्या नहीं? अब हिमांशी ने एक पोस्ट के जरिए अजीब कमेंट किया हैं, जो खुद फैंस को समझ नहीं आ रहा है...

हिमांशी खुराना ने किया क्रिप्टिक पोस्ट (Himanshi Khurana On Asim Riaz New Girlfriend)

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की लव स्टोरी 'बिग बॉस 13' के घर में शुरू हुई थी। दोनों शो के दौरान ही नजदीक आए थे और शो खत्म होने के बाद भी हमेशा साथ ही रहे। दोनों का साथ में आया गाना 'ख़याल रखया कर' ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। थोड़े समय पहले ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। कहा जाता है दोनों के प्यार के बीच में धर्म सबसे बड़ी रुकावट बना। हिमांशी जहां, हिंदू हैं तो आसिम मुस्लिम है, इसी वजह से कपल आपसी सहमति से अलग हो गए। अब लंबे समय बाद आसिम की लाइफ में नई लड़की की एंट्री हुई है। इसपर हिमांशी खुराना ने कमेंट किया है।

यह भी पढ़ें:Mirzapur 3: खत्म हुआ इंतजार, 'मिर्जापुर 3' OTT पर कब होगी रिलीज? सामने आया ये अपडेट

हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज का नाम लिए बिना एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, "सच्चाई ये है कि अगर मैं चुप हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।' हिमांशी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'चुप रहना खाली नहीं है बल्कि ये एक अपने आप में जवाब है।"

Story Loader