
नई दिल्ली। बिग बॉस में बीते चार हफ्ते तो बहुत ही मजेदार रहे जहां आप ने शो में घरवालों के बीच खूब लड़ाई और खेल में बदलते कई रंग देखें। वहीं शो में सीक्रेट तरीके से 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। वैसे आपको जल्द ही शो में इससे से भी ज्यागा ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
शो में हिमांशी खुराना की एंट्री हो गई है। चैनल ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो मेंं छाता लेते हुए अंदर आती हिमांशी को देखकर शाहनाज चौंक पड़ती है। हिमांशी घर में सब से मिलती हैं लेकिन शहनाज को अनदेखा कर देती हैं। वहीं प्रोमो में आपको शहनाज का एक पागलपन देखने को मिलेगा। वो बिग बॉस से कहती हैं कि वो उन्हें घर भेज दें। घर के सभी सदस्य शहनाज को संभालते हुए नज़र आ रहें हैं लेकिन शहनाज गुस्से में माइक फेंक देती हैं और जोर-जोर से रोने लगती है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
हिमांशी को देखकर शहनाज की ऐसी हालत देखकर लगता है कि शो में अब कुछ बड़ा ही देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले शहनाज और हिमांशी में बहुत बड़ा झगड़ा हो चुका है।
Published on:
03 Nov 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
