
Asim Riaz and Himanshi Khurana
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) शो के खत्म होने के बाद से ही साथ हैं। दोनों के फैंस को भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद है। दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। अब इसी बीच हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक रिंग (Ring photo) शेयर की है जिसके बाद से कहा जा रहा है कि उनकी और आसिम की सगाई हो गई है। हिमांशी द्वारा शेयर की गई रिंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है वहीं फैंस भी दोनों को बधाई देने लग गए। हालांकि कई फैंस कन्फ्यूज भी नजर आए और उन्होंने सवाल भी पूछा कि क्या दोनों ने चुपके से सगाई कर ली है।
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की सोशल मीडिया पर बहुत बढ़िया फैन फॉलोइंग है। दोनों के फैंस उन्हे साथ देखकर खूब खुश होते हैं। ऐसे में रिंग की तस्वीर ने फैंस को और भी एक्साइडेट कर दिया है। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में रिंग की फोटो शेयर की है और लिखा- उई। डायमंड रिंग देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। अचानक से हिमांशी की इस फोटो को देखकर फैंस हैरान भी हैं।
कारण ये है कि दोनों की तरफ से सगाई को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। इसीलिए फैंस बस इस अंगूठी को देखकर कयाय लगा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी कर ली है तो फैंस को लगता है कि कहीं आसिम और हिमांशी ने भी अपने रिश्ते को नेक्सट लेवल पर पहुंचाया है।
आसिम और हिमांशी के बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट के ये तो नहीं कहा जा सकता कि उनकी सगाई हुई है। हालांकि फैंस उनकी डायमंड रिंग देखकर बेहद ही खुश हैं और क्यूट कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि आसिम और हिमांशी इस पर कब कुछ कहते हैं और खुलासा करते हैं। बता दें कि आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी बिग बॉस 13 के अंदर शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों हमेशा ही साथ दिखाई देते हैं और एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं।
Published on:
21 Feb 2021 12:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
