
हिमांशी खुराना
नई दिल्ली: बिग बॉस (Big boss 13) का ये सीजन सबसे हिट रहा है। ऐसे में सभी अपने पसंदीदा क्टेंस्टेंट को जीतना चाहते थे। फिनाले में कड़ी टक्कर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच देखने को मिली। हालांकि बिग बॉस की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम की। आसिम ने इस पर निराशा जाहिर की थी कि वो विनर नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि यहां तक आना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। आसिम के बाद अब उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने आसिम के विजेता न बन पाने पर अपनी बात कही है।
एक इंटरव्यू में हिमांशी ने कहा कि 'हां हम सब चाहते थे कि वो विनर बने, आशा भी कर रहे थे । मेरी तो आंखें भी बंद थीं और दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी । लग रहा था कि अभी आसिम का नाम लेंगे और हम सब भागकर जाएंगे । विशाल मेरे पीछे बैठे थे और हम सब चाहते थे । आसिम का परिवार मेरे बगल में बैठा था।' हिमांशी ने आगे बताया कि 'लेकिन जब सलमान खान (Salman Khan) ने हिमांशी का नाम लिया तो हमें निराशा हुई लेकिन ट्रॉफी से ज्यादा बडी बात ये है कि हर कोई आसिम का नाम जप रहा है। इसलिए मेरे लिए आसिम ही असली विनर है।'
View this post on Instagram#himanshikhurana #asimriaz #bb13 #biggboss13
A post shared by Himanshi Khurana 🐸 (@iamhimanshikhurana) on
वहीं आसिम द्वारा परिवार से मिलाने पर हिमांशी ने कहा कि मैं पीछे खड़ी थी। आसिम की मां बहुत इमोशनल थीं। मैंने उन्हें गले लगाया तो आसिम मुझे ही देख रहा था। जिसके बाद आसिम मेरा हाथ पकड़कर अपने परिवार से मिलाने ले गया। आसिम ने उनसे कहा कि वो वही लड़की है जिससे मैं आप सभी को मिलाना चाहता था। हिमांशी ने ये भी बताया कि आसिम कह रहा था कि तुम पहली लड़की हो, जिसे मैं अपने पापा से मिलवा रहा हूं।
Updated on:
18 Feb 2020 04:46 pm
Published on:
18 Feb 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
