12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान के पवित्र महीने में टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने किया ऐसा काम, वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि दोनों के कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना बैंगलोर के एक इवेंट में मेरे रस्के कमर, तू चीज बड़ी मस्त और पल्लो लटके जैसे गानों पर डांस करती....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

May 31, 2018

Hina Khan

Hina Khan

हिना खान उर्फ अक्षरा और हरियाणावी सिंगर डांसर सपना चौधरी ने टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस सीजन 11' में सभी ध्यान अपनी और खींचा। एक तरफ हिना खान ने अपनी चतुराई से सबको उंगली पर नचाया, वहीं सपना चौधरी अपनी दमदार आवाज से झट से जबाव देने को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी। भले इस सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे रही हो, लेकिन हिना और सपना ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी हिना, सपना और विकास और अर्शी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। किसी ने घर से बाहर आते फोटोशूट करवाया तो कोई अपने नए प्रोजेक्ट तो किसी ने अपनी डांस पर परफॉर्म से दर्शकों को अपना कायल बनाया।

अगर बात करें टीवी की लाडली बहू हिना खान की तो हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस तस्वीर में हिना बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आई थी। इसी के साथ इन्ही कपड़ों में हिना ने एक बूमरैंग वीडियो को भी साझा किया था। हिना ने जब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया था तब लोगों ने उन्हें इस वजह से ट्रोल किया था कि रमजान के पावन मौके पर उन्होंने ऐसा काम किया।

❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

वहीं बिग बॉस के घर में कदम कदम पर हिना का साथ देने वाली हरियाणा की सेंसेशनल डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने ट्रांसफॉर्मेंशन के चलते सुर्खियों में थी। बता दें कि दोनों के कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना बैंगलोर के एक इवेंट में मेरे रस्के कमर, तू चीज बड़ी मस्त और पल्लो लटके जैसे गानों पर डांस करती हुई नजर आ रही है। वहीं सपना रांची में हुए एक इवेंट पर मस्ती भरा डांस करती हुई नजर आ रही है।

#rehearsals

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

बता दें कि हिना खान बहुत जल्द शॉर्ट फिल्म ‘स्मॉर्ट फोन’ में नजर आने वाली है तो वहीं सपना चौधरी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में आइटम डांस करेंगी।