
नई दिल्ली। पूरा देश लॉक लॉकडाउन पर है, लोग अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी बंद पड़े हैं, पहले जो स्टार रात दिन अपनी शूटिंग में व्यस्त रहते थे वो इन दिनों अपने घरों में या तो घर के काम करते हुए या सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं।
ऐसे स्टार्स में से एक हैं हिना खान, हिना कभी घर की सफाई करते हुए वीडियो बना रही हैं तो कभी घर के काम करते हुए। लेकिन हिना ने रिसेंटली किचेन में छोले-भटूरे बनाने का एक वीडियो शेयर किया है, इंस्टा पर शेयर वीडियो में भटूरा तो लाजवाब बना नज़र आ रहा है लेकिन हिना से एक चूक हो जाती है हिना ने भटूरे को भटूरा ना कह कर उन्होंने वीडियो में कहा कि "तैयार हो गई फूली हुई पूड़ी" इतना ही नहीं हिना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी यही लिखा- "किसी को मेरी पहली फूली हुई पूड़ी खानी है? मैंने कर दिखाया।" और हिना की यह गलती सभी ने पकड़ी और भटूरे को पूड़ी कहने पर हिना की क्लास लग रही है।
मास्क बनाना सिखाया हिना ने
इससे पहले भी वीडियो में हिना का घरेलू अवतार देखने को मिला है, कभी घर पर मास्क बनाना सिखाती हैं तो कभी पैनकेक्स बनाती नज़र आती है। बतादें हिना खान ने सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में अक्षरा का किरदार निभाया है और अक्षरा के किरदार से ही उनकी पहचान बनी है।
Updated on:
10 Apr 2020 11:26 am
Published on:
10 Apr 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
