
hina khan
Hina Khan Instagram: फेमस एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इमसें उनका बदला हुआ अंदाज देख लोग हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि कैंसर ने हिना खान की फेवरेट चीज छीन ली है।
दरअसल, हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इसके लिए वो कई जगह जा रही हैं। वो लगातार अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच उनका लेटेस्ट लुक देख फैंस परेशान हो गए।
हिना खान का बॉसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो छोटे-छोटे बाल और कोट-पैंट पहने दिखाई दे रही हैं। इसे देख लोग कह रहे हैं कि कैंसर ने हिना खान से उनके चहेते लंबे बालों को छीन लिया है, जिनसे उन्हें बहुत प्यार था।
इन्हीं बालों की बदौलत उन्होंने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन लोगों का दिल जीता था। इसी से ही वो घर-घर फेमस हुई थीं। अब वही उनके पास नहीं रहे। खैर हिना खान कैंसर से रिकवर कर रही हैं, जल्द ही उन्हें उनके प्यारे बाल वापस मिल जाएंगे।
एक्ट्रेस का पिछला साल मुश्किलों भरा रहा क्योंकि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ। इस खबर ने न सिर्फ एक्ट्रेस को तोड़ कर रख दिया था, बल्कि उनके परिवार और चाहने वालों को भी गहरा सदमा लगा था।
बेशक 2024 हिना खान के लिए मुश्किलों वाला रहा हो, लेकिन नया साल उनके लिए नई खुशियां लाया है। साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने कमबैक कर लिया है और गृह लक्ष्मी से वापसी की है। यही नहीं उनकी हेल्थ में भी पहले से काफी सुधार आया है।
Updated on:
18 Jan 2025 07:05 pm
Published on:
18 Jan 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
