
बिग बॉस फेम हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। कभी अपने फोटोशूट को लेकर तो कभी अपने म्यूजिक एलबम की वजह से।

अब जब बात बकरीद की हो तो हिना इस मौके पर अपनी फोटोज क्लिक कराना कैसे भूल सकती हैं। उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

हिना ने इस खास त्यौहार पर एक स्पेशल ड्रेस पहनीं। जो कि ग्रीन और ग्रे कलर की थी।

हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'जब वो छोटी थीं तब उन्हें चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता था। ताकि वह नए कपड़े पहन कर सज-धज जाएं।'

हिना ने कहा, 'वो एक अलग ही माहौल होता था। जब कजिन बहनों में एक-दूसरे से अच्छे कपड़े पहनने की होड़ मची रहती थी। अब पहले जैसा चार्म नहीं रहा।'