25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने रखा रोजा, लेटेस्ट पोस्ट में बीमारी-मौत पर की बात, फैंस हुए परेशान

Hina Khan New Post: कैंसर से जूझ रही हिना खान ने रोजे रखे हैं। इसी बीच उनकी लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इसमें उन्होंने बीमारी और मौत के बारे में पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification
Hina-khan-ramadan-instagram-post on death viral amid cancer battle

Hina khan

Hina Khan New Post: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान रमजान के पाक महीने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने भी रोजे रखे हैं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सहरी और इफ्तारी की झलकियां साझा की हैं। अपनी अम्मी के साथ रमजान की तैयारियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए, हिना ने ट्रेडिशनल सूट में खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

हिना खान की खास पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान

रमजान के बीच हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। वो उनके लिए दुआएं करने लगे।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan फिर हुई इमोशनल, फेमस एक्टर के वीडियो कॉल पर बोलीं- जल्द ही…

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-"जब एक बार आप ये समझ जाते हैं कि कुछ भी हो सकता है - बीमारी, मौत, नौकरी छूटना... सचमुच, पलक झपकते ही सब बदल सकता है। तब आप विनम्र हो जाते हैं। पासा पलट जाता है और इस तरह लाइफ क्रेजी हो सकती है। हमेशा प्रार्थना करें, हंबल रहें और थैंकफुल रहें। अल्लाह रहम करे।"

हिना खान की ये पोस्ट हुई वायरल

उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसमें हिना ने जिंदगी का बड़ा सबक दिया है कि हमेशा विनम्र रहना चाहिए और जो भी मिला है, उसके लिए शुक्रगुजार रहना चाहिए। वहीं फैंस भी इसे देखने के बाद उनके लिए दुआएं मांगने लगे।

यह भी पढ़ें: Hina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से ऐसी हो गई हालत, रेडिएशन स्कार्स की तस्वीर देख फैंस हुए दुखी

हिना खान ने शेयर किए थे कैंसर ट्रीटमेंट के निशान

कुछ दिनों पहले हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जिम लुक में फोटो शेयर की, जिसमें वो हाथ ऊपर करके पोज दे रही हैं। इस तस्वीर में उनके अंडर आर्म्स पर रेडिएशन ट्रीटमेंट के निशान (स्कार्स) साफ दिख रहे हैं। ये रेडिएशन बर्न के निशान हैं, जो कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान आए हैं। 

हिना खान हेल्थ अपडेट

हिना खान ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर बड़ा अपडेट भी कुछ दिनों पहले दिया था। तब उन्होंने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं और अब इम्युनोथेरेपी जारी है। इम्यूनोथेरेपी से उनके शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत किया जा रहा है।