
Hina Khan Instagram
Hina Khan Instagram: हिना खान टीवी का एक फेमस चेहरा हैं। वह इन दिनों कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। जहां एक तरफ हिना खान कैंसर स्टेज 3 से लड़ने के लिए हिम्मत दिखाती नजर आती हैं। वहीं, कह कभी-कभी हार भी मान लेती हैं। अक्सर उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगते नजर आते हैं। हिना खान अब कैंसर पीड़ितों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। वैसे हिना खान जब पोस्ट करती हैं तो वह इमोशनल नजर आती हैं और उनके फैंस उन्हें हिम्मत देते हैं, लेकिन इस बार उल्टा हुआ है। हिना ने लेटेस्ट पोस्ट में कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए पोस्ट किया, जिसके बाद उनके फैंस की आंखों में पानी आ गया।
हिना खान ने विमेंस डे पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने कुछ लाइंस बोली। जो फैंस को काफी पसंद आई। हिना खान ने हिम्मत करते हुए लिखा, “भले ही हम जख्मी हो, लेकिन हम कभी डरेंगे नहीं। हम हैं तो संभव है।” हिना खान के इस स्पीच और पोस्ट से फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कैंसर से लड़ने के लिए हिना खान जैसा इंसान होना जरूरी है। हिना खान भले ही कितना भी डरी हुई हों या आहत हो पर वह कभी उसे बाहर लेकर नहीं आती। हिना खान स्टेज 3 के कैंसर के बीच भी अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं। वह हर दिन कभी इवेंट तो कभी कोई शो का हिस्सा बनीं नजर आती हैं। उनके इस अंदाज को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं और वह हर दिन प्रार्थना करते हैं कि हिना ठीक हो जाएं।
हिना खान के लिए कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “हिना खान एक दिन जरूर कैंसर को हरा देंगी।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम बहादुर हो।” तीसरे ने लिखा, “हिना बस भगवान पर भरोसा रखो एक दिन सब ठीक हो जाएगा।”
Published on:
08 Mar 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
