scriptब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जताई चिंता, बोली- भयावह हरकतों से नहीं गुजरना…  | Hina Khan shares post to pray for safety of Hindus in Bangladesh | Patrika News
TV न्यूज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जताई चिंता, बोली- भयावह हरकतों से नहीं गुजरना… 

Hina Khan On Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान ने चिंता व्यक्त की है।

मुंबईAug 13, 2024 / 01:06 pm

Kirti Soni

Hina Khan On Hindus in Bangladesh

Hina Khan On Hindus in Bangladesh

Hina Khan On Hindus in Bangladesh: एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। हिना खान इंस्टाग्राम पर हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स अक्सल शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हिना खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे हिंसा पर चिंता जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।

हिना खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं के शेयर की पोस्ट

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर की, जिसमें एक पर लिखा है , “All Eyes on Bangladesh Hindus।” साथ ही नीचे लिखा है, “जो गलत है वह गलत है।” वहीं दूसरी पोस्ट में हिना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई। एक्ट्रेस ने लिखा, “हर एक निर्दोष की मौत मानवता की मौत है। चाहे वह किसी भी देश, जाति या धर्म का हो। किसी भी समुदाय को ऐसी भयावह हरकतों से नहीं गुजरना चाहिए, जो गलत है वह गलत है।”
Hina Khan On Hindus in Bangladesh

यब भी पढ़ें: तलाक के 7 साल बाद मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, अरबाज से बिछड़ने पर बोली-हम एक दूसरे से…


हिना खान ने आगे लिखा, “किसी भी देश के अल्पसंख्यकों का संरक्षण वहां के सामूहिक सामुदायिक स्वभाव का प्रतीक है। मेरा दिल दुनियाभर में पीड़ित हर व्यक्ति के लिए दुखी है। क्योंकि मेरे लिए मानवता सबसे पहले है। मैं प्रार्थना करती हूं कि बांग्लादेश के हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक अपने देश में सुरक्षित रहें।”
Hina Khan On Hindus in Bangladesh

हिना खान कैंसर से लड़ रही हैं

हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने जून में फैंस के साथ अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थीं। एक्ट्रेस इस गंभीर बीमारी का बहादुरी से सामना कर रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होने के बाद हिना खान की कीमोथेरेपी हो चुकी है और उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया है।

Hindi News/ Entertainment / TV News / ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जताई चिंता, बोली- भयावह हरकतों से नहीं गुजरना… 

ट्रेंडिंग वीडियो