
hina khan
टेलीविजन धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ के रीबूट में कोमोलिका की भूमिका निभा रहीं टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान को धारावाहिक की प्रतिष्ठा व लोकप्रियता बनी रहने की पूरी उम्मीद है। हिना ने सोमवार को शो की निर्माता एकता कपूर के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने इसके साथ लिखा, '17 वर्ष पहले इसी दिन एक आइकॉन एकता कपूर ने एक आइकॉनिक शो ‘कसौटी जिंदगी की’ बनाया और शो के प्रतिष्ठित किरदार का नाम कोमोलिका था। मैं प्रार्थना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि इस महान विरासत में कुछ जोड़ सकूं। इसकी लोकप्रियता हमेशा बनी रहे। एकता कपूर को धन्यवाद।'
‘कसौटी जिंदगी की’ के मूल संस्करण में कोमोलिका की भूमिका उर्वशी ढोलकिया ने निभाई थी, जो सात वर्ष तक चला। इसमें श्वेता तिवारी, सेजेन खान और रोनित रॉय ने काम किया था।
इस सीरीयल के रीबूट संस्करण का प्रीमियर स्टार प्लस पर 25 सितंबर को हो चुका है। इसमें पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिज मुख्य भूमिका में हैं।
Published on:
31 Oct 2018 12:36 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
