12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BOSS 11 SHOCKING: इस एक गलती से हार जाएंगी हिना खान!

4 दिन बाद है शो का फिनाले

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 10, 2018

hina khan big boss 11

hina khan big boss 11

भारतीय टीवी जगत का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस 11 के फिनाले के अब महज 4 दिन ही बचे हैं। शो में संस्पेंस अपने आखिरी चरण तक भी बरकारार है। शो में अब सिर्फ 4 कंटस्टेंट बचे हैं। जिसमें सबसे मजबूत दावेदारी बतायी जा रही है हिना खान की। वजह है हिना खान की बिग बॉस में उनकी सबसे अलग शख्सियत । वो खुद के गलत रहने पर भी जिस कॉन्फिंडेंस के साथ खुद को डिफेंड करती हैं उसका तो कोई तोड़ ही नहीं हैं। बता दें कि हिना को लोग जितना पंसद करते है उससे भी ज्यादा काफी लोग उन्हें नापंसद भी करते हैं और आए दिन वो हिना को किसी ना किसी बात पर ट्रोल भी करते रहते हैं।

इस बार हिना खान 'मोहल्ले की आंटी' के नाम से ट्रोल हो गई हैं। दरअसल सोमवार के शो में बिग बॉस के घर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पांचों ही कंटस्टेंट ने अपनी-अपनी बातें रखीं और लोगों से वोट मांगें और घर के अनुभव के बारे में भी काफी बातें शेयर की। पत्रकारों ने भी इस मौके पर काफी सवाल किये उसी कड़ी में एक पत्रकार ने हिना से सवाल किया कि जब दो समझदार लोग जो कि अडल्ट हैं वो पर्सनली कुछ भी करें उसमें आपको मोहल्ले की आंटी बनने की क्या जरुरत है जिसका हिना कोई जवाब नहीं दे पाईं और सभी लोग हंसने लगें।

बस इसी के बाद से ट्वीटर पर मोहल्ले की आंटी टै्रड करना शुरु कर दिया जिसमें कुछ लोगों ने लिखा हम 100 पर्सेन्ट हिना को मोहल्ले की आंटी कहने से सहमत हैं तो किसी ने यहां तक कह दिया कि मोहल्ले की आंटी सुनकर तो मजा ही आ गया।
शो के आखरी हफ्तें में इस तरह से सबके सामने मजाक उड़ना हिना खान को शो में मिली पुरानी शोहरत को कम कर सकता है। जिसका असर उनके वोट पर भी पड़ सकता है । वैसे इसका दूसरा असर ये भी हो सकता है कि ये मजाक निगेटिव पब्लिसिटी में तब्दील हो जाए।