24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं टिस्का ने डॉक्टर के किरदार से जीता करोड़ों लोगों का दिल

'हॉस्टेजेस' की सफलता मुझे और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती है : टिस्का चोपड़ा...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 06, 2019

tisca chopra

tisca chopra

अपनी वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि यह उन्हें और कड़ी मेहनत करने और हर बार नई कहानियां पेश करने के लिए प्रेरित करता है। नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्मकार सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित यह दस-एपिसोड की वेब सीरीज एक डॉक्टर की कहानी बताती है। डॉक्टर के किरदार में टिस्का चोपड़ा हैं। उनके परिवार को बंधक बना लिया गया है और टिस्का को एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करके अपने परिवार वालों को बचाने का कठोर निर्णय लेना है। इस खास वेब सीरीज में रोनित रॉय, परवीन डबास और दलीप ताहिल भी हैं।

टिस्का ने कहा, 'मेरी अब तक की मजेदार भूमिकाओं में डॉ. मीरा आनंद की भूमिका निभाना सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है। शूट काफी मजेदार रहा। लेकिन इससे भी बढ़कर यह है कि दर्शकों से मुझे इसके लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'यह मुझे हर बार नई कहानी लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।' वहीं, रोनित रॉय का कहना है, 'हॉस्टेजेस' एक ऐसी वेब सीरीज है, जो कई ट्विस्ट और रहस्यों से भरा है, जिसे देखकर दर्शक आनंदित होते हैं।'

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं टिस्का
छोटे से बड़े पर्दे पर एक्टिंग से नाम कमाने वाली टिस्का चोपड़ा भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने खुद बताया था कि फिल्म डायरेक्टर ने उनको रात को कमरे में डिनर करने के लिए बुलाया। वह समझ गई की मामला कुछ गड़बड़ है और वह उनके बुलाने पर नहीं गई। मगर कुछ देर के बाद डायरेक्टर खुद बुके और चॉकलेट लेकर रूम में आ गए। मैंने बड़ी मुश्किल से खुद को इस सिचुएशन से बचाया था।