26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाभारत में कृष्णा के रोल को नीतीश भारद्वाज ने क्यों किया था मना? विदुर के रोल के लिए हुए थे कास्ट

भगवान कृष्णा (Krishna) के रोल के लिए तैयार नहीं थे नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) 55 लोगों ने दिया था स्क्रीन टेस्ट महाभारत (Mahabharat) में नीतीश ने कृष्णा के रोल को बनाया यादगार

2 min read
Google source verification
photo_2020-04-16_10-04-28.jpg

नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के शुरू होते ही टीवी पर पुराने सीरियल्स की झड़ी लग गई। जिसमें माइथोलॉजिकल शोज की सबसे ज्यादा डिमांड थी इसी के चलते दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण (Ramayan) और बीआर चोपड़ा की महाभारत (Mahabharat) आ रही है। महाभारत के महानायक यानी भगवान कृष्णा (Lord Krishna) का रोल करने वाले नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) को आज भी लोग इसी रूप में देखते हैं। लेकिन जब नीतीश को कृष्णा का रोल ऑफर हुआ था तब उन्होंने मना कर दिया था। कृष्णा के रोल के लिए 55 स्क्रीन टेस्ट लिए गए थे लेकिन कोई भी फिट नहीं बैठ रहा था।

दरअसल, नीतीश भारद्वाज को कृष्णा के रोल से पहले विदुर के लिए कास्ट किया गया था लेकिन बाद में उन्हें हटाकर किसी और को कास्ट किया गया। बीआर चोपड़ा के बेटे और शो के डायरेक्टर रवि चोपड़ा नीतीश के दोस्त थे फिर भी उन्हें विदूर के रोल से हटा दिया गया। जिसके बाद नीतीश ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तुम्हारी उम्र 24 के आसपास है और विदूर को आगे जब बूढ़ा दिखाना होगा तब ये रोल तुम पर सूट नहीं करेगा। उस वक्त नीतीश के पास कोई जॉब भी नहीं थी। बाद में नीतीश को नकुल और सहदेव के किरदार के लिए बुलाया गया लेकिन वो उसे नहीं करना चाहते थे।

नीतीश अभिमन्यु का किरदार करना चाहते थे लेकिन उनके लिए कुछ और ही लिखा था। रवि चोपड़ा को नीतीश की स्माइल बहुत पसंद आई और वो उन्हें कृष्णा के रोल के लिए फिट लगे, उन्होंने स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। हालांकि नीतीश इतने बड़े और अनुभवी किरदार करने से डर रहे थे, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई एक्सपीरियंस इंसान होना चाहिए मैं कैसे कर पाऊंगा। बाद में स्क्रीन टेस्ट में वो पास हुए और रवि ने उन्हें समझाया तुम एक अच्छा रोल करना चाहते थे तो फिर कृष्णा के रोल से बेहतर क्या हो सकता है। वाकई में महाभारत में नीतीश ने भगवान कृष्णा के किरदार को हमेशा के लिए अमर बना दिया।