25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा की तरह वर्सटाइल बनना चाहती हैं ये टीवी एक्ट्रेस, सीख रही हैं हर तरह का हूनर

मैं प्रियंका चोपड़ा की तरह एक वर्सटाइल एक्टर बनना चाहती हूं स्वर्धा थिगले....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 12, 2019

Swardha Thigale

Swardha Thigale

टीवी शो 'प्यार के पापड़' में ओमकार और शिविका की जोड़ी को बहुत सराहा जा रहा है। शो में पूणे की रहने वाली स्वर्धा थिगले (शिविका) अपनी एक्टिंग को लेकर दर्शकों से खूब तारीफ बटोर रही हैं। उनका कहना है कि वह खुद को परफेक्ट रखने के लिए प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करती हैं।

स्वर्धा थिगले ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा एक वर्सटाइल एक्टर हैं उनकी एक्टिंग का हुनर बॉलीवूड से लेकर हॉलीवुड तक प्रसिद्ध है। वह खुबसूरती के साथ इंटेलिजेंस का एक परफेक्ट उदहारण हैं। उन्होंने हर तरह का रोल किया है। मराठी भाषा का ज्ञान कम होने के बावजूद उन्होंने कई फिल्मों में बखूबी मराठी भाषा का प्रयोग किया है।

मैं भी उनकी तरह एक वर्सटाइल एक्टिंग करना चाहती हूं। एक मराठी भाषी होने के नाते मैंने कई मराठी सीरियल्स किए हैं और अब मैं हिंदी कर रही हूं, इसी प्रकार मैं हर तरह की भाषा में काम करना चाहती हूं। कुछ नया सीखना हमेशा अच्छा ही होता है। मैंने एक्टिंग के लिए हर तरह का हूनर सीखकर खुद को पूरा करने की कोशिश की है फिर चाहे वो डांस हो या सिंगिंग। मैं आगे भी इसे बनाए रखूंगी।