3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमली की कहानी बढ़ जाएगी 5 साल आगे, करण और मेघा भी हो जाएंगे बाहर?

Imlie: कुछ महीने पहले शो को 5 साल आगे बढ़ाते हुए दोनों मेन लीड को बदल दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Imlie TV Show

इमली की कहानी फिलहाल आगे नहीं बढ़ रही है।

Imlie: टीवी शो 'इमली' के बारे में कुछ वक्त से ये चर्चा है कि शो एक लंबी छलांग लगा सकता है। शो की कहानी को 5 साल आगे बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। साथ ही इसके मेन एक्टर्स को भी बदले जाने की चर्चा है। इस चर्चा के जोर पकड़ने के बाद अब सीरियल में लीड रोल करने वाले करण वोहरा का रिएक्शन आया है। उन्होंने इन खबरों को गलत कहा है।

मुझे भी लगातार ये सब पूछने के लिए कॉल आ रहे हैं: करण
करण वोहरा ने कहा, ''शो के आगे बढ़ने और एक्टर्स को बदले जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे भी लोग लगातार कॉल इस यही सवाल कर रहे हैं क्योंकि मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं। मैं साफ कर दूं कि ये अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। ना ही तो शो में कोई बदलाव हो रहा है और ना ही मैं इस शो को छोड़ रहा हूं। शो को काफी पसंद किया जा रहा है और इस वक्त किसी बदलाव की जरूरत नहीं है"

इमली में करण वोहरा और मेघा चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। शो में कुछ महीने पहले ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था। शो को 5 साल आगे बढ़ाया गया था। जिसके बाद दोनों मेन लीड 5 साल की बेटी के माता-पिता बन गए हैं। शो में 5 साल की इस लीप के साथ ही लीड करने वाले फहमान और सुंबुल को भी शो से निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें: गदर-2 में सनी के बेटे की पत्नी बनीं सिमरत की बहुत आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आईं, अमीषा पटेल को आधी रात को आना पड़ा