नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2021 09:48:12 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) अक्सर अपनी अश्लील हरकतों की वजह से भी लाइम लाइट में बनी रहती हैं। हैरानी की बात यह है कि बिग बॉस सीज़न 14 ( Bigg Boss 14 ) के घर में भी में राखी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रही हैं। शो में लगातार अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) संग बदतमीजी करने के बावजूद भी वीकेंड का वार में सलमान खान ( Salman Khan ) अभिनव और रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) की ही क्लास लगाते हुए नज़र आए। एपिसोड में देखा गया कि सलमान फुल राखी को सपोर्ट करते हैं। यह देख अभिनव टूट जाते हैं और रोते हुए शो को छोड़ घर जानें की बात कहने लगते हैं।