22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘The kapil sharma’ शो में आएगा पहला ट्रांसजेड़र बैंड, पापा बनने पर कपिल को दिया इस अदांज में आशीर्वाद, देखें वीडियो

कपिल शर्मा के शो पर आएगा पहला ट्रांसजेड़र बैंड बैंड का नाम ‘6 पैक बैंड' कपिल की मां को रोशनी ने कहा थैंक्यू पापा बनने पर ‘6 पैक बैंड' ने कपिल को दिया आशीर्वाद

2 min read
Google source verification
kapil sharma

नई दिल्ली। हंसी के बादशाह कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो के इस वीकेंड पर कोई बॉलीवुड या टीवी सेलिब्रेटी नहीं बल्कि भारत के पहले ट्रांसजेड़र बैंड से मुलाकत होगी। इस बैंड का नाम 6 पैक बैंड है और इस बैंड ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर कई अन्य बड़े इवेंट्स में परफॉर्म किया है। इस एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। प्रोमों में कपिल और 6 पैक बैंड के बीच काफी मस्ती होते हुई दिखाई दे रही है। एपिसोड की शुरूआत में कपिल इंट्रोड्यूज कराते वक्त कपिल शर्मा बताते हैं कि आज जो गेस्ट हमारे यहां आ रहे हैं उनके सुपरस्टार्स भी फैन हैं। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और आशा जी जैसे लोग भी इनके दीवाने हैं।

मंच पर आने के बाद 6 पैक बैंड अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शो का माहौल ही बदल देते हैं। प्रोमों में 6 पैक बैंड 2016 में रिलीज हुआ गाना ऐ राजू गाते हैं। जिससे अभी तक 98 लाख देख चुके हैं। परफॉरमेंस खत्म होने के बाद 6 पैक बैंड ने कपिल की मां को थैंक्यू कहकर कहा "मम्मी जी आपने दुनिया को सिर्फ कपिल नहीं दिया है बल्कि लोगों के घरों में हंसी के फुव्वारे छोड़ दिए हैं।"

इसके तुरंत बाद ही 6 पैक बैंड की सदस्य चांदनी कपिल शर्मा के पापा बनने की बात पर कहती हैं कि कपिल जल्द ही एक प्राउड फादर बनने वाले हैं. उन्होंने तोहफे के तौर पर उनके बच्चे और परिवार के लिए एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी। इसके बाद कपिल बोले- आपने तो अभी से माहौल बना दिया है। इस शो में इस बार आपको काफी मजा आने वाला है।