
नई दिल्ली: किस्मत का सितारा कब चमक उठे ये किसी को नहीं मालूम। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेफाली जरीवाला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 'कांटा लगा' नाम सुनते ही आपके दिमाग में शेफाली का चेहरा घूमने लगता है। 90 के दशक में 'कांटा लगा' गाने ने शेफाली को रातों रात स्टार बना दिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि शेफाली को कैसे इस गाने के लिए साइन किया गया था?
कॉलेज के बाहर खड़ी शेफाली को इस गाने में अचानक ही कास्ट कर लिया गया था। डायरेक्टर ने उनसे म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर दिया और साथ ही ये भी कहा कि इससे उनकी जिंदगी बदल जाएगी। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेफाली ने पैसों के लिए इसमें काम करने को हां कर दिया।
लेकिन जब ये गाना रिलीज हुआ तो इससे कई विवाद भी हुए। लोगों ने इसे फूहड़ और अश्लील करार दिया लेकिन बावजूद इसके गाने को सुनने वालों की संख्या कम नहीं हुई। रिलीज के बाद से ही ये गाना डिस्को, शादी, पार्टी, ऑटोरिक्शा से लेकर लोगों के रिंग टोन तक पहुंच गया। रिमिक्स हुए इस पुराने गाने में शेफाली जरीवाला ने जबरदस्त डांस किया था। गाने में वह एक अश्लील मैग्जीन पढ़ती हुई दिखाई दी थीं जिसकी वजह से लोगों ने इसे वल्गर मानकर घरों में बैन कर दिया था। लेकिन जितना बड़ा इसका विवाद था, उतना ही बड़ा हिट ये गाना हुआ।
शेफाली के मुताबिक उन्होंने कभी एक्टिंग में आने का नहीं सोचा था। इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद वह एमबीए करके अच्छी जॉब करना चाहती थीं लेकिन इस गाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। इस गाने के अलावा भी शेफाली ने कई हिट गाने बॉलीवुड को दिए। आपको बता दें कि 29 अक्टूबर के शो में शेफाली की एंट्री हो चुकी हैं।
Published on:
30 Oct 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
