
urvi
मुंबई की उर्वी शेट्टी ने टेलीविजन शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन' चौथे सीजन का खिताब जीत लिया है। उनका कहना है कि यह अनूठा अनुभव रहा है, जिससे उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली। विजेता के रूप में, उन्हें वायकॉम 18 और एक्सीड एंटरटेनमेंट के साथ एक साल का कॉट्रेक्ट मिला है। इसके साथ ही उन्हें हांगकांग में ड्रीम क्रूज का दो रात और तीन दिन का स्टे और गोल्ड्स जिम से एक ब्लैक मेंबरशिप कार्ड भी मिला है।
उर्वी शेट्टी ने कहा, 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन' इस प्रकार का अनुभव रहा, जिससे मुझे अपना कौशल बाहर लाने और साथ ही कमजोरियों से उबरने में मदद मिली।" उन्होंने कहा, "यह बड़ी जीत मेरे माता-पिता और शो के निर्माताओं के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं थी, जिससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिला।'
उर्वी की जीत पर टिप्पणी करते हुए शो की जज मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'मुझे उर्वी की जीत पर बहुत गर्व है। वह सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक रही हैं।' उन्होंने कहा, 'उर्वी ने आत्मविश्वास के साथ चुनौतीयों को अपनाया और इसके लिए मैं उसकी सराहना करती हूं।' निशा यादव और रुशाली यादव इस प्रतियोगिता में फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं।
Updated on:
10 Dec 2018 01:00 pm
Published on:
09 Dec 2018 07:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
