script

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

locationमुंबईPublished: Dec 28, 2019 07:51:41 pm

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) शो के आॅडिशंस 7 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक विभिन्न शहरों में आयोजित होंगे। शो का हिस्सा बनने के लिए जिन शर्तों को पूरा करना होगा, उसकी जानकारी सामने आ गई है।

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

मुंबई। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) नाम से एक नया डांस रियलिटी शो सोनी टीवी ( sony tv ) पर अगले साल फरवरी में प्रसारित होगा। देशभर में छिपे हुए डांस टैलेंट को मंच देने के लिए लाए जा रहे इस शो के आॅडिशंस ( Indias Best Dancer Auditions ) 7 जनवरी से शुरू होंगे। चैनल की तरफ से जानकारी सामने आई है कि 7 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक आॅडिशंस विभिन्न शहरों में आयोजित होंगे। शो का हिस्सा बनने के लिए जिन शर्तों को पूरा करना होगा, उसकी जानकारी सामने आ गई है।

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

इंडियाज बेस्ट डांसर डांस रियलिटी शो के आॅडिशंस की शुरूआत 7 जनवरी से जयपुर में होगी। इसके बाद 9 जनवरी को गुवाहाटी और रांची में, 11 जनवरी को कोलकाता में, 14 जनवरी को लखनउ में और 16 जनवरी को चंडीगढ़ में आॅडिशंस होंगे। अलग-अलग शहरों में आयोजित होने वाले इंडियाज बेस्ट डांसर आॅडिशंस में 15 से लेकर 30 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकेंगे।

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

चैनल के मुताबिक 18 वर्ष से कम आयु के प्रतियोगियों को अपने अभिभावकों की सहमति, विद्यालय प्रबंधन की अनुमति आवश्यक होगी। आॅडिशंस के दौरान प्रतियोगियों को अपने साथ रजिस्ट्रेशन नंबर, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी। सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और आॅरिजनल कॉपी साथी रखनी होगी। इस शो के आॅडिशंस से जुड़ी अन्य जानकारी चैनल की अधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है।

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

आपको बता दें कि ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ शो के जजेज ( Indias Best Dancer Judges ) के रूप में गीता कपूर ( Geeta Kapoor ), टेेरेंस लेविस ( Terence Lewis ) और मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora Khan ) नजर आएंगी। शो के होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो