10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंडियन आइडल 13 के विजेता बने ऋषि सिंह, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और नई कार

Indian Idol Winner 2023: इंडियन आइडल 13 के विजेता की घोषणा हो चुकी है। ऋषि सिंह ने अपने सिंगिंग के जादू से जीती ट्रॉफी और साथ ही मिली मोटी रकम और मारुति सुजुकी न्यू ब्रेजा।

2 min read
Google source verification
indian_idol_winner_13.jpg

Indian Idol Winner 2023 Rishi Singh

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर का ऐलान सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कर दिया है। इसमें अयोध्या के ऋषि सिंह की तस्वीर है और उस पर लिखा हुआ है इंडियन आइडल 13 विनर। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर का ऐलान बिल्कुल गुपचुप तरीके से हुआ है रात को 11 बजकर 21 मिनट पर। क्योंकि यूजर्स जिस पल का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसे अचानक चैनल ने ऐसा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है। ये खिताब अपने नाम करके ऋषि सिंह ने अपने नाम जीत की ट्रॉफी तो कर ही ली है, लेकिन अपनी सिंगिंग के जादू से वह लोगों का दिल पहले ही जीत चुके हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि देबोस्मिता रॉय ने फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है और फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं वह विनर के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स या गाने और उन्हें विनर ट्रॉफी के साथ-साथ क्या क्या मिला है यह जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

सिंगिंग रियलिटी शो (Indian Idol 13) इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर का ऐलान सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किया है, जिसमें अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh Wins Indian Idol 13) की तस्वीर है और उस पर लिखा हुआ है 'इंडियन आउडल 13 विनर। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, सब पे चलाके अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा नहीं बल्कि इंडियन आइडल की ये ट्रॉफी भी। इंडियन आइडल सीजन 13 के एक योग्य प्रतियोगी। मुबारक हो ऋषि।'

यह भी पढ़ें: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही नानी की फिल्म ‘दसरा’ का शानदार कलेक्शन

वैसे आपको बता दें कि ऋषि (Rishi Singh got Trophy) पहले से ही सभी जजेस और शो पर आए गेस्ट के फेवरेट रहें हैं। यही वजह है कि पहले से ही कहीं ना कहीं सभी जानते थे कि इस बार इंडिया आइडल की ट्रॉफी ऋषि ही जीतेंगे। हाल ही में शो पर आए निर्मेता और निर्देशक राकेश रोशन को ऋषि की आवाज बेहद पसंद आई। जिसके लिए उन्होंने बिना किसी देरी के ऋषि को ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म में गाने के लिए साइन भी कर लिया है। राकेश रोशन ने लाइफ शो के दौरान ऋषि की ऋतिक से बात भी कराई थी।

इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13 Winner) के विजेता बने ऋषि सिंह (Rishi Singh) को ट्रॉफी के साथ मिली मोटी रकम के बारें में आपको बताने जा रहे हैं। विनर की ट्रॉफी के साथ ही ऋषि ने 25 लाख रुपये (25 Lakh Rupees) की मोटी रकम जीती है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki New Brezza) इंडिया लिमिटेड की तरफ से उन्हें एक नई ब्रेजा भी गिफ्ट के तौर पर मिली है। मालामाल हो गए हैं ऋषि सिंह। (Indian Idol Winner 2023) इसी के साथ उनके पास कई फिल्मों में गाने के ऑफर भी आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘भोला’ को वीकेंड का मिला फायदा, चौथे दिन हुई शानदार कमाई