27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न स्टार मिया खलीफा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक

"बिग बॉस 9" एक और पोर्न स्टार मिया खलीफा की एंट्री की जबरदस्त चर्चा है। हाल ही में मिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 15, 2015

mia khalifa3

mia khalifa3

मुंबई। इन दिनों "बिग बॉस 9" की कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। सनी लियोन के बाद अब "बिग बॉस 9" एक और पोर्न स्टार मिया खलीफा की एंट्री की जबरदस्त चर्चा है। हाल ही में मिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है।



मिया के इंस्टाग्राम पर गरीब 2.2 मिलियन फोलोअर्स हैं। अपना अकाउंट हैक होते ही मिया ने इंस्टाग्राम को हैकर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। खबरों की मानें तो मिया का अकाउंट सऊदी अरब के किसी शख्स ने हैक किया है।



मिया का अकाउंट हैक करने वाला हैकर सऊदी अरब का इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि हैक होने के बाद अब तक मिया के अकाउंट्स से जो पोस्ट हुई है उनमें सऊदी अरब का झंडा, एक इस्लामिक सिंबल और कुछ विज्ञापन हैं। मिया ने इस बारे में बहुत से ट्वीट्स किए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट वापस देने के लिए कहा है।



ये भी पढ़ें

image