
mia khalifa3
मुंबई। इन दिनों "बिग बॉस 9" की कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। सनी लियोन के बाद अब "बिग बॉस 9" एक और पोर्न स्टार मिया खलीफा की एंट्री की जबरदस्त चर्चा है। हाल ही में मिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है।
मिया के इंस्टाग्राम पर गरीब 2.2 मिलियन फोलोअर्स हैं। अपना अकाउंट हैक होते ही मिया ने इंस्टाग्राम को हैकर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। खबरों की मानें तो मिया का अकाउंट सऊदी अरब के किसी शख्स ने हैक किया है।
मिया का अकाउंट हैक करने वाला हैकर सऊदी अरब का इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि हैक होने के बाद अब तक मिया के अकाउंट्स से जो पोस्ट हुई है उनमें सऊदी अरब का झंडा, एक इस्लामिक सिंबल और कुछ विज्ञापन हैं। मिया ने इस बारे में बहुत से ट्वीट्स किए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट वापस देने के लिए कहा है।
Published on:
15 Sept 2015 04:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
