18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“ये हैं मोहब्बतें” की मिहिका इस शख्स को कर रही हैं डेट

"स्प्लिट्स विला" विनर" मयंक गांधी को कर रहीं हैं डेट, 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं मिहिका वर्मा

2 min read
Google source verification

image

Sudha Verma

Apr 04, 2015

मुंबई। टीवी शो "ये हैं मोहब्बतें" में मिहिका का किरदार काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं। कभी एमएमएस को लेकर तो कभी अशोक के शिकंजे में फसी मिहिका का रोल शो में अहम हैं। मिहिर की गर्लफ्रेंड रही मिहिका इन दिनों अशोक के चंगुल से आजाद होकर वापस घर आ गई हैं, और वह दोनों वापस दोस्त बन गए हैं लेकिन मिहिर की बीवी रिंकी इस बात से थोड़ी नाखुश लग रहीं हैं। अब देखना यह है कि क्या मिहिर और मिहिका सिर्फ दोस्त रहते हैं या उनका पुराना प्यार जाग जाता हैं। खैर यह तो शो देखने के बाद पता चलेगा कि मिहिका की लाइफ में आगे क्या टि्वस्ट आता है, फिलहाल आपको मिलाते हैं मिहिका का किरदार निभाने वाली मिहिका वर्मा से....

मिस इंडिया इंटरनेशनल का जीता खिताब
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि एक्ट्रेस मॉडल मिहिका साल 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। साल 2004 में मिहिका ने मिस इंडिया इंटरनेशनल के खिताब के लिए इंडिया को रिप्रेजेंट किया था।

"विरूद्ध" से किया डेब्यू
एक्ट्रेस मिहिका ने 2007 में "विरूद्ध" धारावाहिक से छोटे पर्दे पर एंट्री की। एक्ट्रेस ने "कितनी मोहब्बत हैं","किस देश में हैं मेरा दिल","बात हमारी पक्की हैं","ये हैं आशिकी" जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल इन दिनों मिहिका "ये हैं मोहब्बतें" में नजर आ रहीं हैं।

"इतना करों ना मुझसे प्यार" में मिहिका का केमियो?
हाल ही में खबरें थी की टीवी पर प्रसारित रॉनित रॉय के शो "इतना करों ना मुझसे प्यार" में मिहिका सुहानी के मां का किरदार करने वाली हैं। हालांकि शो में अभी मिहिका ने एंट्री नहीं ली हैं, लेकिन खबरों की माने तो जल्द ही आप मिहिका को केमियो रोल में देखेंगे।

एक्टर मिशकांत की दीदी हैं "मिहिका"
इन दिनों आप टीवी शो "निशा और उसके कजिन" में "कबीर" के कैरेक्टर को टीवी पर देख रहे होगें, जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर मिशकांत वर्मा की। आपको बता दें कि दोनों कलाकार एक दूसरे के रियल ब्रदर सिस्टर हैं। मिहिका से ही इंस्पायर होकर छोटे भाई मिशकांत ने टीवी शो "और प्यार हो गया" से एंट्री ली।

"स्प्लिट्स विला" विनर को कर रहीं हैं डेट
उची कद काठी और आकर्षक लुक वाली मिहिका अपने अफेयर के खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। स्प्लिट्स विला 7 के विनर मयंक गांधी के साथ मिहिका के अफेयर की खबरों ने खुब सुर्खियां बटोरी हैं। साथ ही कई जगह पर दोनों सेलिब्रिटी को साथ भी देखा गया। हालांकि दोनों ही एक दूसरे के साथ रिशते को लेकर पब्लिकली ओपन रहते हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने एक साक्षात्कार के दौरान यह कहा था कि वह मयंक के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें

image