
TV actress Sangeeta Srivastava
मनोरंजन जगत पर साल 2020 कहर बनकर टूटा है। एक के बाद कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियां इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अब एक बार फिर मनोंरजन जगत के लिए बुरी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,फेमस टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव ( TV actress Sangeeta Srivastava passed away ) का मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से वस्क्यूलिटिस नाम की बीमारी से ग्रस्त थी।
संगीता श्रीवास्तव ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं' ( Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon ) और 'थपकी प्यार की' सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्होंने बरुन सोबती और सनाया ईरानी के सुपरहिट टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले दिनों ही टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के एक्टर समीर शर्मा मलाड स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने सूइसाइड किया। हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है।
कोरोना काल में एक के बाद एक कई टीवी अभिनेता और अभिनेत्रियां इस दुनिया को छोड़ चले गए हैं। पिछले दिनों टीवी एंकर और तेलुगु अभिनेत्री विश्वशांति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उनका शव पुलिस को उनके हैदराबाद स्थित घर में मिला था। वहीं टीवी कुछ टीवी स्टार्स ने कोरोना काल में सुसाइड भी कर लिया। बात करें साल 2020 की तो बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। इस साल सिंगर वाजिद खान, इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, जगदीप, निशिकांत कामत, सुशांत सिंह राजपूत, राहत इंदोरी, अनुपमा पाठक, समीर शर्मा, कुमकुम, रजत मुखर्जी, सुशील गौड़ा, हरीश शाह, जागेश मुकाती, बासु चटर्जी, अनील सुरी, योगेश गौड़, प्रेक्षा मेहता, मोहित बघेल, सेतुरमन, निम्मी, सेजल शर्मा जैसे 25 से अधिक स्टार दुनिया छोड़कर चले गए हैं।
Published on:
26 Aug 2020 09:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
