
jai kanhaiya lal
चर्चित टीवी सीरियल 'जय कन्हैया लाल' की लीड एक्ट्रेस श्वेता भट्टाचार्य आज कल काफी खबरों में हैं। एक्टे्रस ने सीरियल में अपने को- स्टार विशाल वशिष्ठ ने ऑनस्क्रीन रोमांस करने से साफ मना कर दिया है। दरअसल शो में दोनों को सुहागरात का एक सीन शूट करना था लेकिन इस बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस ने शूटिंग करने से मना कर दिया।
कॉन्ट्रैक्ट को बनाया आधार
मीडिया में खबरें हैं कि श्वेता ने पहले से ही अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये मेंशन किया था कि वह कोई भी इंटिमेट सीन नहीं देंगी। वहीं वह शो पर स्लीवलेस कपड़े और शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहनेंगी। इसके चलते शो मेकर्स को सुहागरात का सीन कैंसल करना पड़ा।जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें छोटे कपड़े और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर ईशू है।
एक्ट्रेस का कहना है- 'मैं छोटे कपड़ों में कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती। वहीं मैं स्लीवलेस भी नहीं पहन पाती क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरी बॉडी के अकॉर्डिंग ठीक नहीं है। इसलिए मैंने पहले ही अपने प्रोड्यूसर्स को ये बात बता दी थी।'
श्वेता ने आगे बताया- 'हॉट पैंट्स और ऐसे छोटे कपड़े नहीं पहन पाऊंगी। यह शो एक पुराने शो का रीमेक है। अब इस शो में एक इंटीमेट सीन था जो पुराने शो में नहीं था, तो ऐसे में उसे शूट करने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने मेकर्स से कहा कि मैं इंटीमेट सीन और लिप लॉक देने में भी कंफर्टेबल नहीं हूं। आज यह सब टीवी पर नॉर्मल हो गया है लेकिन यह मेरे लिए आसान नहीं है।'
Published on:
29 Apr 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
