28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्‌रेस ने सुहागरात का सीन करने से किया मना, प्रोड्यूसर ने देखा कॉन्ट्रैक्ट और किया ये बड़ा काम!

एक्टे्रस ने सीरियल में अपने को- स्टार विशाल वशिष्ठ ने ऑनस्क्रीन रोमांस करने से साफ मना कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 29, 2018

jai kanhaiya lal

jai kanhaiya lal

चर्चित टीवी सीरियल 'जय कन्हैया लाल' की लीड एक्ट्रेस श्वेता भट्टाचार्य आज कल काफी खबरों में हैं। एक्टे्रस ने सीरियल में अपने को- स्टार विशाल वशिष्ठ ने ऑनस्क्रीन रोमांस करने से साफ मना कर दिया है। दरअसल शो में दोनों को सुहागरात का एक सीन शूट करना था लेकिन इस बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस ने शूटिंग करने से मना कर दिया।


कॉन्ट्रैक्ट को बनाया आधार

मीडिया में खबरें हैं कि श्वेता ने पहले से ही अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये मेंशन किया था कि वह कोई भी इंटिमेट सीन नहीं देंगी। वहीं वह शो पर स्लीवलेस कपड़े और शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहनेंगी। इसके चलते शो मेकर्स को सुहागरात का सीन कैंसल करना पड़ा।जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें छोटे कपड़े और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर ईशू है।
एक्ट्रेस का कहना है- 'मैं छोटे कपड़ों में कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती। वहीं मैं स्लीवलेस भी नहीं पहन पाती क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरी बॉडी के अकॉर्डिंग ठीक नहीं है। इसलिए मैंने पहले ही अपने प्रोड्यूसर्स को ये बात बता दी थी।'

श्वेता ने आगे बताया- 'हॉट पैंट्स और ऐसे छोटे कपड़े नहीं पहन पाऊंगी। यह शो एक पुराने शो का रीमेक है। अब इस शो में एक इंटीमेट सीन था जो पुराने शो में नहीं था, तो ऐसे में उसे शूट करने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने मेकर्स से कहा कि मैं इंटीमेट सीन और लिप लॉक देने में भी कंफर्टेबल नहीं हूं। आज यह सब टीवी पर नॉर्मल हो गया है लेकिन यह मेरे लिए आसान नहीं है।'

AVENGERS INFINIT Y WAR फिल्म के टिकट की हुई मारामारी, मूवी देखने को लिए अब ये हथकंडे अपना रहे हैं लो ग

BIRTHDAY SPECIAL: जिंदादिली की मिसाल थी जोहरा सायगल, 80 साल की उम्र में दी थी कैंसर को शि कस्त!